आज के इस लेख में हम आपको wink coin के बारे में जानकारी देने वाले है। वैसे हमने आपको हमारे पहले के आर्टिकल में बिटकॉइन और altcoin के बारे में भी जानकारी दे दी है। जिस तरह से क्रिप्टो करेंसी प्रचलित हो रही है उसे देखकर तो यही लगता है कि आनेवाले कुछ साल बाद सिर्फ हमे क्रिप्टो करेंसी का ही नाम सुनाई देने वाला है। यदि आप ध्यान से देखोगे तो आपको पता चलेगा कि पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टो करेंसी के मार्किट ने काफी तेजी पकड़ ली है। जैसे कि बिटकॉइन, एथेरेम और अन्य करेंसी सभी अपने प्राइस में आसमान को छू रहे है।

वैसे यदि हम पिछले कुछ सालों पहले की बात करे तो काफी कम लोगो ने क्रिप्टो करेंसी का नाम सुना था और बहुत कम लोग क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करते थे। परंतु अब समय बदल गया है अब हर कोई क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर रहा है। हमारे इंडिया की बात करे तो लोग स्टॉक मार्केट से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी में इंटरेस्ट दिखा रहे है। और साथ ही बड़े बड़े बैंक, फाइनेंसियल इंस्टीटूट यहां तक कि बड़े बड़े इन्वेस्टर भी क्रिप्टो करेंसी में अपना इंटरेस्ट दिखा रहे है।
जिस तरह से क्रिप्टो करेंसी मार्किट तेजी से आगे बढती नजर आ रही है उसी तरह से नए नए क्रिप्टो करेंसी भी लॉन्च होती जा रही है। यदि हम पिछले कुछ महीनों की बात करे तो सेफमून और सेफमार्स जैसी करेंसी पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। परंतु आज हम wink coin के बारे में बात करने वाले है, तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है कि आखिर विंक कॉइन क्या होता है।
अनुक्रम
Wink Coin क्या है ?
बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें नही पता कि विंक कॉइन क्या होता है, यदि आपको पता है कि विंक कॉइन क्या है तो वाकई में यह एक अच्छी बात है। परंतु यदि आपको नही पता कि विंक कॉइन क्या है, तो कोई बात नही हम आपको बताते है। विंक कॉइन यह भी एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी है। लेकिन विंक क्रिप्टो करेंसी को समझने की कोशिश करने से पहले, लोगो को विंक प्लेटफार्म को समझने की जरूरत है जिसके लिए यह करेंसी बनाई गई है। विंक कॉइन के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार विंक यह एक प्रमुख ब्लॉकचैन गेमिंग प्लेटफार्म है। तो अब आप जान चुके है कि विंक कॉइन क्या है, चलिए अब हम आपको बताते है कि विंक कॉइन काम कैसे करता है।
विंक कॉइन कैसे काम करता है ?
चलिए हम आपको सिंपल लैंग्वेज में बताते है, विंक यह एक ब्लॉकचैन नेटवर्क है जिसका उपयोग डिसेंट्रलाइज़ एप्लीकेशन के साथ गेम बनाने के लिए किया जा सकता है। विंक यह प्लेटफार्म TRON पर आधारित है और लोगो के लिए सबकुछ ट्रांसपेरेंट रखते हुए गेम डेवलपर्स को कई उपयोगी और मूल्यवान टूल प्रदान करता है। वैसे आप लोग जान चुके है कि विंक कॉइन यह एक क्रिप्टो करेंसी है। इसका उपयोग विंक नेटवर्क पर शुल्क का भुगतान करने और लेनदेन को सक्षम करने के लिए किया जाता है। विंक कॉइन उन लोगो से अपना मूल्य प्राप्त करता है जो विंक सक्षम गेम पर उपयोग करने के लिए करेंसी खरीदते है।
वही बड़े बड़े क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का मानना है कि भविष्य में निवेश करने के लिए विंक कॉइन एक अच्छी क्रिप्टो करेंसी साबित हो सकती है। क्योंकि कंपनी पहले ही इस कॉइन के लिए वास्तविक जीवन के उपयोग के उपयोग के मामले को साबित कर चुकी है। चलिए अब हम आपको wink कॉइन प्राइस प्रेडिक्शन के बारे में बताते है।
Wink Coin Price Prediction
यदि आप विंक कॉइन खरीदने की सोच रहे है तो आप विंक कॉइन को wazirx एप्लीकेशन से खरीद सकते है। इस समय विंक कॉइन की कीमत 0.0006365 डॉलर इतनी है जो कि इंडियन करेंसी में 0.0494 रुपये इतनी है। वैसे बहुत से लोगो का यह भी मानना है कि क्रिप्टो करेंसी में रिस्क बहुत ज्यादा रहता है, लेकिन यदि आप निवेश करना चाहते है तो आप बहुत छोटी अमाउंट पर विंक कॉइन को खरीद सकते है और इस विंक कॉइन की कीमत भी फिलहाल काफी कम है, तो इसी कारण आपको यह क्रिप्टो करेंसी फायदेमंद साबित हो सकती है।
विंक कॉइन कितने है ?
बहुत से लोगो के मन मे यह सवाल रहता है कि आखिर टोटल विंक कॉइन कितने है। तो चलिए आज हम आपको आपके इस सवाल का जवाब भी दे देते है। वैसे तो कॉइन मार्किट कैप के अनुसार विंक कॉइन की मैक्सिमम सप्लाई कही पर भी नही बताई गई है। लेकिन इस कॉइन की टोटल सप्लाई बताई गई है और वह 994,719,859,246 इतनी है। जैसे कि आप देख ही रहे है कि यह कितनी बढ़ी संख्या है, यदि हम सीधी सी बात करे तो यह 994 बिलियन विंक कॉइन है। तो अब आप जान चुके है कि आखिर कितने विंक कॉइन है। चलिए अब हम आपको बताते है कि आप विंक कॉइन कहा से खरीद सकते है।
विंक कॉइन कहा से खरीद सकते है ?
जैसे कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि इस समय विंक कॉइन की कीमत 0.0006365 डॉलर इतनी है जो कि इंडियन करेंसी में 0.0494 रुपये इतनी है। तो यदि आप इस कॉइन को खरीदना चाहते है तो आप भारत की सबसे अच्छी क्रिप्टो एक्सचेंज Wazirx से आसानी से खरीद सकते है। लेकिन wazirx एप्लीकेशन से इस कॉइन को खरीदने से आपको wazirx पर अपना रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। उसके बाद ही आप इस कॉइन को खरीद सकते है।
विंक कॉइन का भविष्य कैसा है ?
हम जब भी कई पर निवेश करते है तो भविष्य में हमे इससे कुछ फायदा मिले या भविष्य के बारे में अच्छा सोचकर ही निवेश करते है। तो यदि आप विंक कॉइन में निवेश करना चाहते है तो जाहिर सी बात है कि आप विंक कॉइन के भविष्य के बारे में जरूर सोच रहे होंगे। तो यदि हम बड़े बड़े इन्वेस्टर या एक्सपर्ट्स की बात माने तो उनका कहना यही है कि भविष्य में विंक कॉइन यह एक अपने इन्वेस्टर को बहुत अच्छा रिटर्न्स देने वाला है। क्योंकि हर साल इसकी कीमत बढ़ने वाली है, परंतु आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि क्रिप्टो करेंसी मार्किट यह स्थिर नही रहता है, इसमे काफी उतार चढ़ाव भी आता रहता है इसी कारण आपको काफी सोच समझकर निवेश करने की जरूरत होती है।
Conclusion –
तो इस लेख में हमने आपको विंक कॉइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।
Given use case, Diminutive Coin has the potential to take Bitcoin itself. With only 200k coins max supply it has already passed $1 mark. Imagine DIMI with use case – only sky is the limit. Join their official Discord server at https://discord.gg/DvD7CC48TD.
Diminutive Coin may become the next Unobtanium (UNO) killer, and its maximum supply is even lower than UNO, only 200,000 coins. It has surpassed $1, and it is still going strong. If you want to learn more about DIMI, please join their official Discord at https://discord.gg/DvD7CC48TD.
Nice information
Thank You. Keep Supporting