आप में से ज्यादार लोगों को पता होगा कि Digital Market में Crypto Currency के आने के बाद से लेकर के अब तक लगभग 1000 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मार्केट में available हैं। एथेरियम कॉइन, रिप्पल कॉइन, बिटकॉइन, जैसी तमाम और क्रिप्टो करेंसी मार्केट में मौजूद है।
आज हम आर्टिकल में हम आपको Ripple Coin से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जैसे कि रिप्पल करेंसी को कब और किसके द्वारा बनाया गया? रिप्पल करेंसी के क्या use होते हैं? रिप्पल करेंसी सबसे पहले किस काम में लायी गयी? आप रिपल करेंसी को कैसे खरीद सकते हैं? आप रिपल करेंसी के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं, ऐसी और भी अन्य जानकारियां भी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएंगी।

रिप्पल करेंसी क्या है ?
रिपल करेंसी(Ripple Coin), क्रिप्टो करेंसी का ही एक प्रकार होती है और दूसरी क्रिप्टो करेंसी के जैसे ही काम में लायी जाती है लेकिन अन्य क्रिप्टो करेंसी के मुक़ाबके इसके काम करने का तरीका कुछ अलग है जिस वजह से रिप्पल करेंसी आज कल Digital Market में ज्यादा चर्चित देखने को मिल रही है। रिपल करेंसी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी (XRP) होती है, और इस करेंसी का उपयोग भी Digital माध्यम से ही किया जाता है।
यह एक open payment network होता है, जो करेंसी को एक जगह से किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर करने में मददगार साबित होता है। इसके माध्यम से हम अपने रिपल कॉइन को आसानी से किसी भी बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। रिप्पल करेंसी अभी की काफी अच्छी करेंसी मानी जा रही है, क्योंकि इस समय रिपल करेंसी बहुत ही ज्यादा चर्चित है और इसका उपयोग भी बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है। जिस प्रकार हम अन्य दूसरी क्रिप्टो करेंसी को Exchange या Buy कर सकते हैं, ठीक उसी process से रिप्पल कॉइन को भी खरीदा जा सकता है।
रिपल करेंसी को किसने बनाया था?
रिप्पल करेंसी को Chris Larsen और Brad Garlinghouse नाम के दो Engineers के द्वारा बनाया गया था। जिन्होंने रिपल करेंसी को वर्ष 2012 में बनाया था उस समय रिपल करेंसी में कुछ गलतियां थी जिस कारण रिपल करेंसी ज्यादा grow नहीं कर पाई थी। इनके अलावा कुछ अन्य इंजीनियरों ने इसमें के सुधार और बदलाव किए और रिप्पल करेंसी को एक updated version में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।
इन्होंने 15 मई वर्ष 2018 को रिप्पल करेंसी में सुधार किया था और रिप्पल कॉइन का Version 1.0.0. बनाया था। रिपल करेंसी को update और बेहतर करने वाले इन इंजीनियरों के नाम Britto, David Schwartz, Ryan Fugger है। यकीनन इन्होंने अपनी मेहनत और लगन के साथ एक बेहद आसानी से इस्तेमाल में लायी जाने वाली डिजिटल करेंसी का निर्माण किया।
रिपल करेंसी के उपयोग :
- रिपल करेंसी का उपयोग अपनी कमाई को गुप्त रखने में किया जाता है।
- यह एक डिजिटल करेंसी होती है जिसके माध्यम से हम अपने पैसों को किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट या स्वयं के बैंक में बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
- बहुत ही सुरक्षित एवं सरलता पूर्वक कार्य करने वाला करेंसी होने के कारण Digital Market में इसके खूब चर्चे सुनने को मिलते हैं और इसका उपयोग भी दूसरी क्रिप्टो करेंसी के मुकाबले ज्यादा हो रहा है।
- इस करेंसी का उपयोग भारत के साथ साथ अन्य कई देशों में किया जा रहा है क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा updated और easy to use साबित हो रहा है।
एक रिप्पल कॉइन की कीमत :
बेहद ज्यादा उपयोग में लाये जाने के बावजूद भी Digital Market के गलियारों में रिप्पल करेंसी की कीमत अन्य क्रिप्टो करेंसी की तुलना में बहुत ही कम है फिर भी इसमें मुनाफा होने की उम्मीद अधिक होती है क्योंकि रिपल करेंसी की कीमत रोज धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है और अपने खरीददारों के लिए खूब मुनाफा बना सकती है।
रिप्पल कॉइन की कीमत निरंतर बढ़ते रहने की वजह से इसमें मुनाफे की संभावना ज्यादा हो जाती है। हालांकि इस समय Digital Market में रिप्पल करेंसी की कीमत $0.53 (लगभग 38.46 INR) है जो कि किसी भी अन्य क्रिप्टो करेंसी के मुकाबले बहुत कम है। लेकिन इतनी कम कीमत होने के बाद भी लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं और इसपर भरोसा जताते हैं।
रिपल करेंसी कहां से खरीदें ?
जब हम बात करते हैं रिप्पल कॉइन खरीदने की तो सबसे पहले हमारे मन मे जो सवाल आता है कि आख़िर इसे खरीदें कैसे? वैसे तो रिप्पल कॉइन को खरीदने के लिए बहुत सी वेबसाइट Market में हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से रिपल कॉइन को खरीद सकते हैं।
लेकिन coindelta.com, buyUcoin.com, bitindia.com और koinex.com जैसे कुछ बेहतरीन और कारगर वेबसाइट की मदद से आप रिप्पल कॉइन को बड़ी ही आसानी से buy कर सकेंगे।
रिप्पल कॉइन कब खरीदें और बेचें ?
रिप्पल कॉइन की कीमत दिन – प्रतिदिन कम – ज्यादा होती रहती है और कभी – कभी स्थायी भी देखने को मिल जाती है। आपको मुनाफे के लिए रिप्पल कॉइन की कीमत पर नजर रखनी होगी। जब रिप्पल कॉइन की कीमत गिरे या कम हो और आपको लगता है कि कीमत आपके खरीदने के लिए अनुकूल है उस समय आप रिप्पल करेंसी buy कर लीजिए, जिससे रिप्पल कॉइन बड़ी ही आसानी से और कम कीमत में आपको मिल जाएगा।
बढ़ती चढ़ती कीमतों के इस दौर में जैसे ही रिप्पल करेंसी की कीमत Market में बढ़ने लगे और आपकी खरीदी हुई कीमत से ज्यादा कीमत पर पहुच जाए और आपको एक अच्छा मुनाफा दिला सके। ऐसे में अगर आप अपने रिप्पल कॉइन को बेचते हैं तो यकीनन आपको बहुत ही अधिक मात्रा में मुनाफा प्राप्त होगा जितना आपने सोचा भी नहीं होगा। इस पूरी प्रक्रिया में सारा खेल रिप्पल कॉइन की market में बढ़ती – गिरती कीमतों का है।
रिपल कॉइन से पैसा :
रिप्पल कॉइन से पैसे बनाने के लिए हमें बस रिप्पल कॉइन की market के आंकड़ों पर अपनी पकड़ जमानी पड़ती है। जब रिपल कॉइन की price मार्केट में बहुत ही कम हो जाती है उस वक्त आपको रिप्पल कॉइन को अधिक मात्रा में खरीद लेना है और इसे अपने रिप्पल वॉलेट में सुरक्षा पूर्वक स्टोर कर लेना है।
अब खरीदे हुए coins को तब तक अपने पास रखना चाहिए जब तक की रिप्पल कॉइन की कीमत मार्केट में खरीदी गई कीमत से ज्यादा न पहुँच जाए।
और अगर ऐसे में आप अपने स्टोर किए हुए रिपल कॉइन को बेचते हैं, तो आपको यकीनन एक अच्छा मुनाफा होता है और इसी तरीके से आप रिपल कॉइन की मदद से पैसे कमा सकते हैं।