आज के इस आर्टिकल में हम आपको Polygon Matic coin के बारे में जानकारी देने वाले है। वैसे इसमे कोई नई बात नही है कि इन दिनों क्रिप्टो करेंसी पॉपुलर हो रही है। क्योंकि यदि हम पिछले कुछ महीनों की बात करे तो हर तरफ क्रिप्टो करेंसी का नाम ही सुनने को मिल रहा है। जब बात इन्वेस्टमेंट की आती है तब लोग सबसे पहले क्रिप्टो करेंसी का ही नाम लेते है। यदि हम पिछले कुछ वर्षों पहले की बात करे तो लोग प्रॉपर्टी और शेयर मार्केट में ही ज्यादा इन्वेस्ट करते थे परंतु अब सबकुछ बदल गया है। अब लोग क्रिप्टो करेंसी को पसंद करने लगे है।

क्रिप्टो करेंसी में भी कुछ ऐसे करेंसी है जो शुरवात में तो बहुत कम कीमत में मिल रही थी परंतु आज उनकी कीमत आसमान को छू रही है और यह भी एक कारण ही है कि लोग क्रिप्टो करेंसी को ज्यादा पसंद करते है। लेकिन जब क्रिप्टो करेंसी की बात आती थी तो सबसे पहले बिटकॉइन का ही नाम आता था परंतु अब ऐसा नही रह है। क्योंकि जिस तरह से क्रिप्टो मार्किट ग्रो होता जा रहा है उसी तरह से मार्किट में नई नई करेंसी भी लॉन्च हो रही है। और इन्ही करेंसी के लिस्ट में Polygon Matic coin का नाम भी जुड़ा हुआ है।
यदि आपको Polygon Matic coin के बारे में जानकारी होगी तो यह वाकई में एक अच्छी बात है। परंतु यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसने न कभी Polygon Matic coin का नाम सुना है और न ही आपको इसके बारे में कुछ पता है, यदि ऐसी बात है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है। क्योंकि आगे हम आपको Polygon Matic coin के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। तो चलिए सबसे पहले Polygon Matic coin क्या है इसके बारे में हम आपको बताते है।
Polygon Matic coin क्या है ?
polygon matic coin यह भी एक क्रिप्टो करेंसी ही है जिस तरह के बाकी के क्रिप्टो करेंसी होती है। इसका इस्तेमाल मैटिक नेटवर्क पर लेनदेन और फीस का भुगतान करने के लिए किया जाता है। पहले मैटिक का नाम polygon नही था, परंतु कुछ ही दिनों पहले मैटिक ने घोषणा की है कि वह polygon में ट्रांसफर हो रहा है। यही कारण है कि मैटिक नेटवर्क को अब polygon भी कहा जाता है। हालांकि इस पूरे नेटवर्क को पावर देने वाला कॉइन अभी भी matic ही है।
यदि हम आपको polygon matIc coin क्या है यह सिंपल लैंग्वेज में कहे तो polygon matic coin यह एथेरियम के लिए एक उच्च स्केलेबल L2 नेटवर्क, है जो क्रिप्टो करेंसी को ट्रांसफर करने के इच्छुक यूज़र्स के लिए लेनदेन शुल्क को काफी कम करता है। वही यदि हम इस कॉइन के फायदे की बात करे तो स्केलेबिलिटी, सिक्योरिटी और यूज़र्स एक्सपीरियंस के मामले में नेटवर्क पर polygon matic coin के बहुत सारे फायदे हैं।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि polygon matic coin यह बहुत सी कंपनियों और ढेर सारे इंटरेस्टिंग और बड़े बड़े प्रोजेक्ट के साथ काम कर रहा है जिन्हें आप उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं। तो अब आप यह जान चुके है कि polygon matic coin क्या है। चलिए अब हम आपको बताते है कि polygon matic coin के फाउंडर कौन है।
Polygon matic Coin के फाउंडर कौन है ?
जैसे कि आप यह जान चुके है कि polygon matic coin क्या है, तो अब आपको यह भी जान लेना आवश्यक है कि आखिर इस कॉइन के फाउंडर कौन है। तो आपके जानकारी के लिए हम बता देते है कि इस कॉइन को तीन लोगों द्वारा बनाया गया है जिनका नाम जयंती कनानी, अनुराग अर्जुन और संदीप नैलवाल यह है। इन तीन लोगों ने ही इस कॉइन की शुरुआत की थी। तो अब आप जान चुके है कि आखिर इस कॉइन को किसने निर्माण किया था।
total matic coin कितने है ?
बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें matic coin के बारे में कुछ भी जानकारी हासिल नही है। वैसे इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश कर रहे है, इसी कारण आपको यह जानना भी जरूरी है कि आखिर matic coin की टोटल और मैक्सिमम सप्लाई कितनी है। तो यदि इस matic coin के सप्लाई की बात करे तो इसकी टोटल सप्लाई 10,000,000,000 इतनी संख्या में है जिसे अगर सीधे से कहा जाए तो 10 बिलियन matic coin है। चलिए अब नीचे हम आपको matic coin की कीमत क्या है, इसके बारे में जानकारी देते है।
Polygon Matic Coin की कीमत क्या है ?
यदि आप polygon matic coin को खरीदने की सोच रहे है तो आपको polygon matic price क्या है यह जानना जरूरी है। यदि आपको इस कॉइन को खरीदना है तो matic coin यह भारत में WazirX ऐप पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस समय, मैटिक कॉइन की कीमत 1.48153 डॉलर इतनी है जो कि इंडिया के लिए 112.798 रुपए इतनी है। पिछले कुछ दिनों में मैटिक की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है और यह तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, क्रिप्टो बाजार बहुत अस्थिर हैं जिसके कारण आपको निवेश करने से पहले एक बार अच्छे से सोच लेना चाहिए।
Matic Coin को कैसे खरीदे ?
तो अब matic कॉइन की कीमत जानने के बाद बात आती है इस कॉइन को खरीदने की, तो यदि आप इस कॉइन को खरीदना चाहते है तो हम आपको बताएंगे कि आप इस कॉइन को आसानी से कैसे खरीद सकते है। तो इस कॉइन को खरीदने के लिए आप Wazirx एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन सबसे पहले आपको WazirX एप्प में रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसकी प्रोसेस काफी आसान है। एक बार यदि आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है तब आप matic coin को खरीद सकते है। लेकिन यदि आप matic coin को खरीद ही रहे है तो इसे खरीदने से पहले यह भी जान ले कि आखिर इस कॉइन का भविष्य कैसा है। तो चलिए अब हम नीचे आपको इस कॉइन का भविष्य कैसा है यह बताते है।
Matic Coin का भविष्य कैसा है ?
हमे पता है कि आपमे से ज्यादातर लोग matic coin का भविष्य जानना चाहते है ताकि आपको इस कॉइन से कोई भी नुकसान न हो। तो चलिए इस कॉइन के भविष्य की बात करते है।
यह संभव है कि matic coin की कीमत बढ़ती रहेगी और लोग पैसा कमाते रहेंगे लेकिन यह भी संभावना है कि जिन लोगो ने इस कॉइन में इन्वेस्ट किया है वह लोग अपना प्रॉफिट वापस ले लेंगे और आने वाले दिनों में matic coin की कीमत गिर जाएगी। हालांकि, यह
जरूरी भी नही है कि ऐसा ही होगा, क्योंकि यह कोई
फाइनेंसियल एडवाइस नहीं है और क्रिप्टो में निवेश करने से पहले लोगों को अपना खुद का शोध जरूर करना चाहिए।
Conclusion –
तो इस लेख में हमने आपको polygon matic coin के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे आने दोस्तो के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।