अगर आपने Crypto Trading या Bitcoin के बारे में थोड़ा सा भी सुना होगा तो आप सभी को Litecoin के बारे में तो अवश्य ही पता होगा। अगर नहीं पता है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल नही है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम Digital Market में Litecoin in Hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप के साथ साझा करने वाले हैं और Litecoin in Hindiक्या है?, इसकी क्या उपयोगिता है?, इसे कैसे खरीद और बेच सकते हैं? जैसे तमाम सवालों के जवाब आज हम इस आर्टिकल की मदद से आपको देने वाले हैं।

Litecoin क्या है ? ( Litecoin in Hindi)
यह एक प्रकार की cryptocurrency होती है। Bitcoin और XRP cryptocurrency के बाद Litecoin ही Crypto Trading में अपना लोहा मनवाने वाली cryptocurrency है।
Litecoin एक Cryptocurrency ही होता है जिसका उपयोग केवल Digital रूप में ही किया जा सकता है। Litecoin अन्य पेमेंट सिस्टम की तरह ही कार्य करता है
मतलब यह है कि हम अपने पैसे को किसी भी व्यक्ति के Bank Account में बड़ी ही आसानी से Transfer कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हम phone pay या Google pay के माध्यम से किसी दूसरे को पैसे भेजते हैं।
Litecoin अपना प्रत्येक transaction, blockchain का उपयोग करके पूरा करता है। अपनी इसी प्रक्रिया वजह से यह पूरे विश्व की Crypto Trading और Digital Market में एक अलग पहचान और रुतबा बना चुका है।
Litecoin कब और किसके द्वारा बनाया गया ?
Litecoin एक Digitall Centralized Currency होता है जिसका मतलब इसे किसी भी सरकार द्वारा नहीं बनाया जाता है। हालांकि दुनिया में सभी देशों में Currency वहां की सरकार के Protocol से ही बनाई जाती है लेकिन इस करेंसी को किसी भी सरकार के हस्तक्षेप के बिना बनाया गया है।
दरअसल इसे कुछ Engineers ने बनाया था। इसे 7 अक्टूबर 2011 में Charles lee के द्वारा बनाया गया था। Charles Lee ने इसको Bitcoin के एक पूरक के रूप में बनाया था।
Charles lee ने Litecoin में कुछ बदलाव किए थे क्योंकि वे चाहते थे कि इस cryptocurrency को एक बड़े पैमाने पर present किया जाए इसीलिए उन्होंने अपने हिसाब से Protocols बनाये और एक बेहतरीन और शानदार cryptocurrency दुनिया की digital market में पेश की जो आज तक Market में लोकप्रियता के साथ अपना लोहा मनवा रही है।
Charles Lee के साथ – साथ Litecoin में सुधार कर के इसे और ज्यादा बेहतर और सुगम बनाने वाले तीन Engineers और थे जिन्होंने अपना योगदान दिया –
1. GitHub
2. Shaolinfry
Litecoin का उपयोग कैसे करें?
Litecoin एक Bitcoin से मिलती जुलती cryptocurrency है लेकिन ये एक अलग तरह की protocol को follow करते हुए काम करता है।
अगर Litecoin Cryptocurrency की आधिकारिक वेबसाइट को एक नजर देखा जाए तो उसमें साफ लिखा है की Litecoin एक Peer to Peer Internet Currency हैं जिसकी मदद से हम बेहद कम fees में किसी को भी instantly payment transfer कर सकते है।
Litecoin एक open source, decentralized crypto money है, जो की cryptographic math को आधार मानकर काम करता है.
असल मे Litecoin को बनाने का उद्देश्य Bitcoin के साथ Competete करना बिल्कुल नहीं था बल्कि ये Bitcoin के एक complimentary solution के रूप में बनाया गया है जिसे एक alternative के हिसाब से भी काम में लाया जा सकता है।
Litecoin सबसे अलग क्यों है ?
इसका उपयोग करना बेहद आसान हो जाता है जब हम इसके काम करने के तरीके को समझ लेते हैं।
जिस प्रकार हम Google Pay और Phone Pay जैसे दूसरे Payment Applications का उपयोग करके एक account से दूसरे account में आसानी से पैसे Transfer कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार इस cryptocurrency का भी उपयोग किया जाता है।
Litecoin की payment processing किसी भी अन्य Cryptocurrency के मुकाबले काफी तेजी से और जल्दी होती है और इसके इस्तेमाल से हम अपने द्वारा खरीदी गई Crypto Currency को Litecoin Wallet में सुरक्षित भी रख सकते हैं। Litecoin Wallet में Password की मदद से हम Securuty का भी पूरा ध्यान रखते हैं और Cryptocurrency की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
आपमें से ज्यादातर लोग यह जानते होंगे कि Bitcoin को Cryptocurrency का Gold कहा जाता है लेकिन वहीं दूसरी ओर Litecoin को Cryptocurrency के Silver के नाम से भी जाना जाता है। यह किसी भी crypto coin के मुकाबले किसी भी ब्लॉक को चार गुना तेजी से बनाने में कामयाब रहता है और इसी के कारण इसके Transaction का Varification बहुत ही जल्दी और आसानी से हो जाता है।
Litecoin कैसे खरीदें ?
अगर आप Litecoin खरीदना चाहते हैं और निवेशक बनने के इच्छुक हैं तो आप इसे Bitcoin के बदले में exchanges कर के खरीद सकते हैं लेकिन Litecoin Cryptocurrency को खरीदने के लिए आपके पास Bitcoin का होना बहुत आवश्यक है।
Coinbase, Binance, KuCoin, Huobi और Kraken जैसे बहुत से बेहतरीन exchange websites हैं जहाँ आप अपने Bitcoin को देकर उसका बदले में कोई भी cryptocurrency खरीद सकते हो और आसानी से Litecoin खरीदने में भी सक्षम रहते हो।
1 Litecoin की कीमत :
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो मौजूद वक्त में Litecoin की कीमत ₹ 9,088 /- (INR) है और इसकी कीमतें बढती और कम होती रहती है, इसके बावजूद भी Litecoin दुनिया के top Cryptocurrency की list में 5 वें स्थान पर स्तिथ पाया जा सकता है.
अगर हम Market Cap के मुकाबले की बात करें तो Litecoin Bitcoin की तुलना में फिकी नज़र आती है, लेकिन फिर भी ये Top Cryptocurrency की list में Number 5 पर दिखाई पड़ती है।
Cryptocurrency की Ranking में उतार चढ़ाव होना उनके Price और कितने coins circulation में है उसके ऊपर भी निर्भर करता है.
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Litecoin Cryptocurrency से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुचाई हैं और आशा है कि आप लोगों को Litecoin क्या है? समझ आ गया होगा। आप सभी से निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और अपने मित्रों में Share करें ताकि वे भी Litcoin और Cryptocurrency के बारे में समझ सकें और लाभ कमाने का मौका पा सकें।
Crypto Trading और Digital Market से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारी website के साथ जुड़े रहें और एक जागरूक निवेशक के रूप में Invest करें और मोटा मुनाफा कमाएं।