BitTorrent (BTT) क्या है और कैसे आप BitTorent में नीवेश कर सकते हैं ?

हमें Digital Market और Cryptocurrency की दुनिया में कई प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी देखने को मिल जाती हैं। जिनमें से ज्यादातर कंपनी को पहले Cryptocurrency और उसके सफल होने के बाद product निकालते हुए देखा जा सकता है लेकिन कई Cryptocurrency ऐसी भी होती है जिन के प्रोडक्ट बहुत पहले से मार्केट में स्थापित होते हैं और उसके सफल होने के बाद उन्होंने हाल ही में अपनी प्रोडक्ट लिस्ट के हिसाब से अपनी कंपनी की cryptocurrency जारी करते हैं। आज हम बात करेंगे एक ऐसी Cryptocurrency की जिसने अपने प्रोडक्ट निकालने के के सालों के बाद अपनी Currency Coin जारी किए हैं जिसे हम Bittorrent Coin के नाम से जानते हैं।

BitTorrent (BTT) in Hindi

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Bittorrent (BTT) क्या है, इसे कब और किसके द्वारा बनाया गया और इसकी कीमत Crypto Market में कितनी हैं? जैसे तमाम सवालों के जवाब आपको देंगे और आपके प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सही सही देना सुनिश्चित करेंगे।

Bittorrent (BTT) क्या है ?

Bittorrent एक TRC-10 Standard token है जो कि TRON नेटवर्क की सहायता से Bittorrent Network को सुधारने के लिए बनाया गया Coin है। यह एक peer to peer (P2P) नेटवर्क है जहां पर हम मूवी, गाने, सॉफ्टवेयर, जैसी तमाम files को share कर सकते हैं। अगर वर्तमान समय की बात करें तो Bittorrent Coin आज दुनिया का सबसे बड़ा Decentralized File Sharing Platform है जो दुनिया में सबसे ज्यादा Decentralized तरीके अर्थात बिना सरकार अथवा किसी संस्थान के संरक्षण में Files Share करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साल 2018 में Bittorrent को TRON नेटवर्क के द्वारा खरीद लिया गया है।

Bittorrent Coin को BTT भी कहा जाता है आओके इसका इस्तेमाल किसी प्रोडक्ट के उपर रिवॉर्ड अथवा इनाम के रूप में किया जाता है। अगर आप Bittorrent, UTorrent Web या UTorrent Classic तीनो में से किसी एक को भी अपनी मनचाही Files को Download करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपने यह जरूर देखा होगा कि वह बहुत ही धीरे Process में Download करता है जो कि आपको Downloading के दौरान कई समस्याओं और चिड़चिड़ेपन का कारण बनता है।

Bittorrent (BTT) को कब और किसके द्वारा बनाया गया ?

Bittorrent को साल 2001 में Bram Cohen के द्वारा बनाया गया था या हम यह भी कह सकते हैं कि Bittorrent Coin के जन्मदाता Bram Cohen जो कि पेशे से एक Developer और Entrepreneur भी थे। इन्होंने अपनी मेहनत और लगन के साथ Bittorrent के माध्यम से Cryptocurrency की दुनिया में कदम रखा था। आज Bram Cohen को Crypto Trading के Feild में बहुत सारे लोग जानते हैं। हालांकि शुरुआती समय में Bittorrent ने अपनी कोई Cryptocurrency नहीं जारी की थी इसने अपनी पहली Cryptocurrency TRON नेटवर्क के द्वारा खरीदे जाने पर 2018 में निकाली है। TRON नेटवर्क के साथ जुड़ने के बाद Bittorrent की performance में कई प्रकार के सुधार देखने को मिले है और आगे भी Developers की Team इसे नियमित Update भी करती रहती है।

अब अगर हम Bittorrent BTT के शुरुआती दिनों की बात करें तो उन दिनों Bittorrent Coin, कॉइन मार्केट वेबसाइट में सबसे ऊपर लिस्ट देखा गया था जब इसकी कीमत इसकी कीमत ₹0.03321 थी फिर उसके बाद बिटटोरेंट कॉइन को कॉइन मार्केट वेबसाइट पर सबसे पहले नम्बर पर 1 फरवरी 2019 को देखा गया था। 1 फरवरी के बाद से अगले 2 सालो तक Bittorrent BTT की Currency में कोई उछाल देखने को नहीं मिला था। जहां सभी लोगों को लग रहा था कि Bittorrent Coin की कहानी अब खत्म सी हो चुकी है और अब यह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएगा वहीं इस सोच के बिल्कुल विपरीत  2021 में Bittorrent Coin की कीमत में इसका सबसे पहला उछाल देखने को मिला जब बिटटोरेंट कोइन की कीमत 5 फरवरी 2021 को ₹0.03458 भारतीय रुपये से बढ़ना शुरू हुई और 22 फरवरी को यह ₹0.1234 तक पहुंच गई थी जो कि एक बहुत अच्छा मुनाफ़ेदार बदलाव साबित हुआ।

जो लोग Crypto Trading अथवा Digital Market की थोड़ी सी भी जानकारी रखते हैं वे अच्छी तरह से जानते हैं कि जब किसी Crypto Currency में उछाल आता है या पंप होता है तो दूसरी ओर उसमें उतना ही गिराव अथवा डंप भी देखा जा सकता है और Bttorrent BTT के साथ भी ऐसा ही हुआ जब इसकी कीमत में हल्के से उछाल के बाद इस कोइन में गिरावट आनी शुरू हो गई लेकिन सहूलियत की बात यह रही यह गिरावट ज्यादा समय तक नहीं चली और यह कॉइन 12 मार्च 2021 से दोबारा वापसी करते हुए बढ़ना शुरू हुआ। 4 अप्रैल 2021 को इसने अपना all-time-high अर्थात अब तक कि सबसे ज्यादा कीमत को छुआ जो कि ₹0.7836 भारतीय रुपये था।

Crypto Trading Market में कितने Bittorrent coin मौजूद हैं ?

अगर हम वर्तमान की बात करें तो आज के समय में कॉइन मार्केट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बिटटोरेंट कॉइन की Maximum Supply की संख्या कुल 990,000,000,000 Bittorrent Token है और अगर हम इसके Circulating Supply की तो यह 660,000,000,000 Bittorrent के साथ रक अच्छी मात्रा में Market में Circulate हो रहा है।

भारत में 1 Bittorrent Coin की कीमत कितनी है ?

वैसे तो Cryptocurrencies की कीमत वक्त के साथ बढ़ती और घटती रहती हैं लेकिन आज के समय में Coin Market की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस लेख को लिखते समय बिटटोरेंट कॉइन की कीमत ₹0.157804 भारतीय रुपये है। अगर हम बात करें Bittorrent की मार्किट कैपिटलाइजेशन के बारे में तो यह पिछले 24 घंटो में 1.98% से बड़ी है जो की ₹133,818,354,366 हो चुकी है और साथ ही इसकी ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले 24 घंटो में 37.38% से गिरी है जो की ₹9,026,674,257 हो गयी है।

Bittorrent BTT को कैसे खरीदा जा सकता है ?

यकीनन आप यह जानते ही होंगे कि किसी भी क्रिप्टोकरंसी को खरीदने के लिए हमें एक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के ऊपर रजिस्टर करना पड़ता है। आप Bittorrent Coins को भी WazirX, CoinDCX, Binance और Coin Switch Kuber जैसे तमाम एक्सचेंज से खरीदा जा सकता है सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के ऊपर रजिस्टर करके।

अगर आपको Crypto Trading और Digital Market से जुड़े ऐसे ही knowledgeable आर्टिकल पड़ना पसंद है तो हमारी Website से जुड़े रहें और Cryptocurrencies और Digital Market से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकरोयाँ प्राप्त कर एक बेहतर निवेशक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप सभी से निवेदन है कि अपने मित्र, अपने परिवारियों और पहचान वालों के साथ share अवश्य करें और उन्हें भी Crypto Market की जानकारी हासिल कर एक श्रेष्ठ निवेशक बनने में मदद करें।

Leave a Reply