आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्या भारत मे बिटकॉइन लीगल है ?(kya bharat me bitcoin legal hai) इसके बारे में जानकारी देने वाले है। इन दिनों बहुत से लोग बिटकॉइन खरीद रहे है और कुछ लोग बिटकॉइन खरीदने की सोच रहे है। परंतु यदि हम कुछ वर्षों पहले की बात करे तो पहले कोई भी ये नही सोचता था कि भारत मे बिटकॉइन लीगल है या नही। लेकिन अब बीच बीच मे ऐसी खबरें भी आ रही है कि RBI बिटकॉइन को बैन कर सकता है। तो इसी कारण अब बहुत से लोग भारत मे बिटकॉइन खरीदने से डर रहे है और जिनके पास बिटकॉइन है वह बेचने की सोच रहे है।

परंतु भारत मे बिटकॉइन लीगल है या नही यह एक बहुत बड़ा सवाल है, यदि आपके भी मन मे इसी तरह का सवाल आ रहा है तो कोई बात नही क्योंकि आज आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा। तो यदि हम बिटकॉइन और किसी अन्य क्रिप्टो करेंसी की बात करे तो भारत मे यह इलीगल नही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें 1 करोड़ से से ज्यादा भारतीयों ने निवेश किया है। हमारे भारत देश की बात करे तो क्रिप्टो करेंसी काफी समय से चल रही है।
तो यदि आपके मन मे ऐसा डर है कि भारत मे क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन बैन हो जाएगा तो ऐसा होने की संभावना काफी कम है। इसीलिए आपको चिंता करने की जरूरत नही है। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि क्या भारत में बिटकॉइन ट्रेडिंग कानूनी है या नही है।
क्या भारत में बिटकॉइन ट्रेडिंग कानूनी है?
Table of Contents
यदि आपके मन मे क्या भारत मे बिटकॉइन लीगल है ऐसा सवाल आया है तो यह काफी अच्छा सवाल है, तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते है। आपमे से अधिकतर लोग यही सोचते है कि बिटकॉइन ट्रेडिंग कानूनी नही है और यह गलत है, परंतु ऐसा नही है। क्योंकि जिसा की हमने कहा है कि बिटकॉइन इलीगल नही है, परंतु यह अनरेगुलेटेड है। भारत सरकार ने या RBI ने आपको कभी भी कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने या बेचने पर रोक नही लगाई है। आप जब चाहे तब खरीद सकते है और बेच सकते है।
वही यदि हम क्रिप्टो करेंसी के विपरीत स्टॉक मार्केट की बात करे तो स्टॉक मार्केट भारत मे पूरी तरह रेगुलेटेड है परंतु क्रिप्टो करेंसी रेगुलेटेड नही है। यानी कि स्टॉक मार्केट पर ध्यान रखने के लिए SEBI को बनाया गया है जो कि स्टॉक मार्केट की धोका धड़ी पर नजर रखती है और निवेशकों को मदद भी करती है। परंतु क्रिप्टो करेंसी में ऐसा नही है, क्योंकि क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन पर कोई भी नजर नही रखता है और ना ही कोई संस्था आपको किसी धोका धड़ी से बचा सकती है। तो चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे कारण बताते है जिसके कारण बिटकॉइन अनरेगुलेटेड है।
बिटकॉइन अनरेगुलेटेड होने के कारण क्या है ?
बिटकॉइन अनरेगुलेटेड होने के कुछ कारण है जो हम आपको नीचे बता रहे है।
- बिटकॉइन को मैनेज करना चुनौतीपूर्ण है
यह एक सबसे बड़ा कारण है जिसके कारण ही बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी अनरेगुलेटेड है। बिटकॉइन एक ऐसे नेटवर्क पर काम करती है जो किसी भी व्यक्ति और संस्थाओं की पहुंच से बाहर है। सिर्फ इतना ही नही बिटकॉइन पर किसी भी देश की सरकार का भी नियंत्रण ना होने के कारण ही इसे अनरेगुलेटेड माना जाता है। यह तो था पहला कारण चलिये अब हम आपको दूसरा कारण बताते है।
- बिटकॉइन एक नया एसेट क्लास है
जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि बिटकॉइन को लगभग एक दशक से अधिक समय हो गया है परंतु अभी भी बिटकॉइन को एक नया एसेट क्लास ही माना जाता है। क्योंकि हम बिटकॉइन के विपरीत सोना और स्टॉक की बात करे तो यह काफी पुराने है, तो आप सोने और स्टॉक को पुराने एसेट कह सकते है।परंतु बिटकॉइन इतना पुराना न होने के कारण उसे एक नया एसेट क्लास ही कहा जाता है।
- बिटकॉइन के रेट में बहुत बड़ा उतार चढ़ाव
आपने कई बार देखा होगा कि क्रिप्टो करेंसी कभी भी स्थिर नही रहती है, इसके रेट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है और यह भी एक कारण है कि आज बिटकॉइन अनरेगुलेटेड है। आप कभी भी यह अंदाजा नही लगा सकते कि बिटकॉइन कितना ऊपर जाएगा या फिर कितना नीचे जाएगा। इसकी कोई भी सीमा तय नही है।
तो ऊपर के पॉइंट्स में हमने आपको बिटकॉइन अनरेगुलेटेड होने के 3 कारण बता दिए है। तो अब आप जान चुके है कि आखिर बिटकॉइन अनरेगुलेटेड क्यो है।
बिटकॉइन को रेगुलेटेड करने वाले देश कौन से है ?
अब भारत मे बिटकॉइन और बाकी के क्रीप्टो करेंसी रेगुलेटेड नही है इसका मतलब यह बिल्कुल भी नही है कि यह बाकी किसी भी देश मे रेगुलेटेड नही है। बिटकॉइन यह माल्टा, सिंगापुर, स्विटजरलैंड, अर्जेंटीना, यू.एस. आदि जैसे देशों में पूरी तरह से रेगुलेटेड है।
ऊपर दी गयी सभी जानकारी पढ़ने के बाद भी कुछ सवाल आपके दिमाग मे आ सकते है, तो चलिए अब हम आपको नीचे कुछ सवाल और उन उनके जवाब भी देते है, ताकि आपका कंफ्यूज़न पूरी तरह से दूर हो जाए
भारत में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी की वैधता पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. क्या मैं भारत में बिटकॉइन खरीद सकता हूं?
जी हां आप भारत मे बिटकॉइन खरीद सकते है और साथ मे ही इसे बेच भी सकते है। ऐसे बहुत से एप्लीकेशन है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जैसे wazirx, unocoin और zebpay और भी बहुत सारे एप्प्स है। इनमें से किसी भी एक एप्प को आप डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले आपको इन एप्प्स पर KYC प्रोसेस पूरी करनी होती है फिर उसके बाद आप 100 रुपये से अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है।
Q2. मैं भारत में बिटकॉइन कहां से खरीद सकता हूं?
भारत मे आप बिटकॉइन दो तरीके से खरीद सकते है और वह दोनों तरीके हम आपको नीचे बताते है।
- क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के माध्यम से यानी कि आप किसी भी एप्लीकेशन के मदद से आसानी खरीद सकते है जैसे कि ऊपर हमने आपको कुछ एप्प्स के नाम भी बताए है। यह सभी एप्प्स आपको बिटकॉइन खरीदने में मदद करने के लिए एक्सचेंज सेवाएं प्रदान करते है।
- P2P डायरेक्टरी
यह एक पीयर टू पीयर (P2P) डायरेक्टरी होती है जो आपको किसी भी विश्वसनीय थर्ड पार्टी की आवश्यकता के बिना सीधे बिटकॉइन को खरीदने और बेचने की अनुमति देती है।
Q3. क्या भारत मे बिटकॉइन लीगल है ?
जी नही भारत मे बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी खरीदना इलीगल नही है। यदि आपने यह लेख पूरा पढा है तो आपको पता ही चल गया होगा कि यह इलीगल नही है।
Conclusion –
तो इस लेख में हमने आपको क्या भारत मे बिटकॉइन लीगल है या नही इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।